केजरीवाल ने भाजपा को दी चुनौती, कल दोपहर एक बजे तक घोषित करें सीएम उम्मीदवार

नई दिल्ली, एएनआइ। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक चुनौती पेश कर दी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा से चाहती है कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करे। उन्होंने इतना ही नहीं आगे कहा कि मैं उस मुख्यमंत्री उम्मीदवार से बहत के लिए तैयार हूं।


वहीं, दिल्ली चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते ही विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील कर रहे हैं। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटपड़गंज, कोंडली व त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने पटपड़गंज के ईस्ट विनोद नगर चौक से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया के साथ रोड शो की शुरुआत की। रोड शो में कहीं लोगों ने फूल बरसाकर, तो कहीं माला पहनाकर उनका स्वागत किया।


अरविंद केजरीवाल तय समय पर ही तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो के लिए पहुंच गए। इनकी एक झलक देखने के लिए समर्थकों में क्रेज देखने को मिला। अर¨वद केजरीवाल को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जमा थी। जैसे ही उनकी गाड़ी गालियों से होकर गुजरी तो बच्चों ने दूर से ही हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया, बच्चों का जोश देखकर केजरीवाल ने भी दूर से ही हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। सुरक्षाकर्मियों ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को इस तरह से कवर किया हुआ था, जिससे कोई उनके करीब न पहुंच पाए। गाड़ी के आगे की तरफ सुरक्षाकर्मी रस्सी का घेरा बनाकर चल रहे थे। रोड शो पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के बाद कोंडली पहुंचा। कोंडली के जलेबी चौक होते हुए रोड शो गुजरा।


कोंडली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पक्ष में जैसे ही रोड शो पहुंचा, लोग मुख्यमंत्री के स्वागत में ढोल की थाप पर नृत्य करने लगे। वहीं कोंडली विधानसभा के बाद मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां पर त्रिलोकपुरी ब्लॉक-दो से रोड शो की शुरुआत हुई। यहां भी कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला। मुख्यमंत्री के साथ आप प्रत्याशी रोहित मेहरोलिया भी थे।


Popular posts
नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाएगी सेना सेना सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के लिए भारतीय सेना नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाने जा रही है। अब यहां चार डॉक्टर और आठ नर्स अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले नरेला क्वारंटीन सेंटर में दो डॉक्टर और दो नर्स सेवाएं दे रहे थे।
पलवल में सामने आए 13 नए पॉजिटिव केस, सभी संक्रमित जमातिए पलवल में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सभी पॉजिटिव केस हरियाणा के बाहर के हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी जमात से आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी दी कि पलवल में जमात के 88 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, जिसके बाद अब पलवल में संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। हालांकि 17 में से एक ठीक होकर घर जा चुका है। More to read नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से 1 day ago • ARIF KHAN मौलाना साद के परदादा ने कराई थी तब्लीगी जमात की शुरुआत, पढ़िए 1927 से अब तक का इतिहास 5 days ago • Sadik Husain Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई 6 days ago • ब्यूरो रिपोर्ट Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश March 31, 2020 • ब्यूरो रिपोर्ट Share Email Facebook Whatsapp Twitter
Image
दिल्ली में हुई एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। बीती रात महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मरीज ने आखिरी सांस ली।
Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई
गंगाराम अस्पताल में 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया क्वारंटीन गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। इनमें से 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 85 अपने घरों में क्वारंटीन हैं। इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब दोनों मरीजों को आरएमल अस्पताल भेज दिया गया है।