भारतीय टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना, केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने की बड़ी गलती

नई दिल्ली, पीटीआइ। Team India fined: भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को रोमांचक जीत मिली। इसी के साथ भारत ने 5-0 से कीवी टीम का सफाया कर दिया, लेकिन भारतीय टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने जुर्माना लगा दिया है। सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में स्लो ओवर रेट के चलते आइसीसी ने भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया है।


आइसीसी ने भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। स्टैंड इन कैप्टन केएल राहुल की कप्तानी भी भारतीय गेंदबाज समय रहते 20 ओवर नहीं फेंक सके थे। ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है। सीरीज के चौथे मैच में भी भारतीय टीम पर बड़ा जुर्माना लगा था। सुपरओवर तक गए उस मैच के लिए टीम इंडिया पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगा था। लगातार दो मैचों में भारतीय टीम को आइसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए सजा दी है। 


बता दें कि आखिरी टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली आराम पर थे। ऐसे में उपकप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। हालांकि, बल्लेबाजी करते समय वे बुरी तरह चोटिल हो गए। इस वजह से बीसीसीआइ ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को स्टैंड इन कैप्टन नियुक्त किया, जिन्होंने टीम को जीत दिला दी, लेकिन स्लो ओवर रेट की वजह से टीम पर फाइन लग गया।


आइसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर पांचवें मैच के लिए जुर्माना लगाया है। भारतीय गेंदबाजों ने निर्धारित समय से एक ओवर देरी से किया। आइसीसी के Code of Conduct के आर्टिकल 2.22 को तोड़ने के लिए सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 फीसदी हिस्सा काट दिया गया है। रोहित शर्मा ने अपनी ये गलती स्वीकार कर ली है। ऐसे में इस मामले में अब कोई सुनवाई नहीं होगी। 


Popular posts
नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाएगी सेना सेना सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के लिए भारतीय सेना नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाने जा रही है। अब यहां चार डॉक्टर और आठ नर्स अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले नरेला क्वारंटीन सेंटर में दो डॉक्टर और दो नर्स सेवाएं दे रहे थे।
पलवल में सामने आए 13 नए पॉजिटिव केस, सभी संक्रमित जमातिए पलवल में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सभी पॉजिटिव केस हरियाणा के बाहर के हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी जमात से आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी दी कि पलवल में जमात के 88 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, जिसके बाद अब पलवल में संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। हालांकि 17 में से एक ठीक होकर घर जा चुका है। More to read नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से 1 day ago • ARIF KHAN मौलाना साद के परदादा ने कराई थी तब्लीगी जमात की शुरुआत, पढ़िए 1927 से अब तक का इतिहास 5 days ago • Sadik Husain Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई 6 days ago • ब्यूरो रिपोर्ट Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश March 31, 2020 • ब्यूरो रिपोर्ट Share Email Facebook Whatsapp Twitter
Image
दिल्ली में हुई एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। बीती रात महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मरीज ने आखिरी सांस ली।
Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई
गंगाराम अस्पताल में 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया क्वारंटीन गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। इनमें से 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 85 अपने घरों में क्वारंटीन हैं। इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब दोनों मरीजों को आरएमल अस्पताल भेज दिया गया है।