- मोदी ने गरीबों के लिए चलने वाली सभी योजनाएं बंद कर दी-राहुल
- GST से उद्योग बंद हो रहे, इस कारण युवा होते जा रहे हैं बेरोजगार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के वर्धा के आर्वी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्या और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कभी बात ही नहीं करते. मोदी जैसे ही सत्ता में आए गरीबों की चलने वाली सभी योजनाओं को बंद कर दिया.
'मोदी सरकार ने मनरेगा का विरोध किया'
राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा लाई गई मनरेगा योजना ने गरीबों की मदद की और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का काम किया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया था. अब मोदी जैसे ही सत्ता में आए, उन्होंने गरीबों के लिए चलने वाली सभी योजनाओं को बदल दिया.
जीएसटी की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी की वजह से एक के बाद एक उद्योग बंद हो रहे हैं. जिस कारण युवा लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं. देश में न युवा को, न किसान को, न छोटे दुकानदार को, किसी को भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है.
'देशवासियों का अपमान'
केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्या और खराब अर्थव्यवस्था देश की सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कभी बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, तो ये देशवासियों का अपमान है. यहां के लोगों ने अपना खून-पसीना देकर इस देश को बनाया है और आपसे ही आपका पैसा लूटा जा रहा है.