पीएम मोदी ने सत्ता में आते ही गरीबों की सभी योजनाएं बंद कर दी: राहुल गांधी

  • मोदी ने गरीबों के लिए चलने वाली सभी योजनाएं बंद कर दी-राहुल

  • GST से उद्योग बंद हो रहे, इस कारण युवा होते जा रहे हैं बेरोजगार


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के वर्धा के आर्वी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्या और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कभी बात ही नहीं करते. मोदी जैसे ही सत्ता में आए गरीबों की चलने वाली सभी योजनाओं को बंद कर दिया.


'मोदी सरकार ने मनरेगा का विरोध किया'


राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा लाई गई मनरेगा योजना ने गरीबों की मदद की और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का काम किया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया था. अब मोदी जैसे ही सत्ता में आए, उन्होंने गरीबों के लिए चलने वाली सभी योजनाओं को बदल दिया.


जीएसटी की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी की वजह से एक के बाद एक उद्योग बंद हो रहे हैं. जिस कारण युवा लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं. देश में न युवा को, न किसान को, न छोटे दुकानदार को, किसी को भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है.


'देशवासियों का अपमान'


केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्या और खराब अर्थव्यवस्था देश की सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कभी बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, तो ये देशवासियों का अपमान है. यहां के लोगों ने अपना खून-पसीना देकर इस देश को बनाया है और आपसे ही आपका पैसा लूटा जा रहा है.




 



Popular posts
नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाएगी सेना सेना सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के लिए भारतीय सेना नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाने जा रही है। अब यहां चार डॉक्टर और आठ नर्स अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले नरेला क्वारंटीन सेंटर में दो डॉक्टर और दो नर्स सेवाएं दे रहे थे।
पलवल में सामने आए 13 नए पॉजिटिव केस, सभी संक्रमित जमातिए पलवल में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सभी पॉजिटिव केस हरियाणा के बाहर के हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी जमात से आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी दी कि पलवल में जमात के 88 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, जिसके बाद अब पलवल में संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। हालांकि 17 में से एक ठीक होकर घर जा चुका है। More to read नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से 1 day ago • ARIF KHAN मौलाना साद के परदादा ने कराई थी तब्लीगी जमात की शुरुआत, पढ़िए 1927 से अब तक का इतिहास 5 days ago • Sadik Husain Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई 6 days ago • ब्यूरो रिपोर्ट Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश March 31, 2020 • ब्यूरो रिपोर्ट Share Email Facebook Whatsapp Twitter
Image
दिल्ली में हुई एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। बीती रात महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मरीज ने आखिरी सांस ली।
Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई
गंगाराम अस्पताल में 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया क्वारंटीन गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। इनमें से 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 85 अपने घरों में क्वारंटीन हैं। इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब दोनों मरीजों को आरएमल अस्पताल भेज दिया गया है।