Infinix S5 क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 4 रियर कैमरे वाला बजट फोन

  • Infinix S5 की कीमत 8,999 रुपये है

  • रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है


Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन S5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे केवल एक वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में पेश किया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 21 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. बहरहाल हमने इस स्मार्टफोन को थोड़े से समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू बताने जा रहे हैं.


सबसे पहले आपको बता दें इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले, क्वॉड कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 7S और Realme 5 जैसे फोन्स से है. इन दोनों बजट किंग के इन फोन्स की शुरुआती कीमत भी 8,999 रुपये ही है.


तुलनात्मक तौर पर Realme 5 नया स्मार्टफोन है और इसके स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 7S से भी बेहतर हैं. ऐसे में नए Infinix S5 की तुलना रियलमी 5 से ही करना ज्यादा बेहतर है. नए Infinix S5 में 6.6-इंच डिस्प्ले, एंड्रॉयड 9 बेस्ड XOS 5.5 Cheetah ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 4GB रैम, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (16MP+2MP+5MP+2MP), 32MP सेल्फी कैमरा, 64GB स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी दी गई है.


p_20191015_182202_101519063639.jpg


तो वहीं Realme 5 के स्पेसिफिकेश


Popular posts
नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाएगी सेना सेना सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के लिए भारतीय सेना नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाने जा रही है। अब यहां चार डॉक्टर और आठ नर्स अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले नरेला क्वारंटीन सेंटर में दो डॉक्टर और दो नर्स सेवाएं दे रहे थे।
पलवल में सामने आए 13 नए पॉजिटिव केस, सभी संक्रमित जमातिए पलवल में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सभी पॉजिटिव केस हरियाणा के बाहर के हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी जमात से आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी दी कि पलवल में जमात के 88 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, जिसके बाद अब पलवल में संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। हालांकि 17 में से एक ठीक होकर घर जा चुका है। More to read नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से 1 day ago • ARIF KHAN मौलाना साद के परदादा ने कराई थी तब्लीगी जमात की शुरुआत, पढ़िए 1927 से अब तक का इतिहास 5 days ago • Sadik Husain Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई 6 days ago • ब्यूरो रिपोर्ट Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश March 31, 2020 • ब्यूरो रिपोर्ट Share Email Facebook Whatsapp Twitter
Image
दिल्ली में हुई एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। बीती रात महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मरीज ने आखिरी सांस ली।
Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई
गंगाराम अस्पताल में 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया क्वारंटीन गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। इनमें से 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 85 अपने घरों में क्वारंटीन हैं। इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब दोनों मरीजों को आरएमल अस्पताल भेज दिया गया है।