- Infinix S5 की कीमत 8,999 रुपये है
- रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है
Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन S5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे केवल एक वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में पेश किया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 21 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. बहरहाल हमने इस स्मार्टफोन को थोड़े से समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले आपको बता दें इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले, क्वॉड कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 7S और Realme 5 जैसे फोन्स से है. इन दोनों बजट किंग के इन फोन्स की शुरुआती कीमत भी 8,999 रुपये ही है.
तुलनात्मक तौर पर Realme 5 नया स्मार्टफोन है और इसके स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 7S से भी बेहतर हैं. ऐसे में नए Infinix S5 की तुलना रियलमी 5 से ही करना ज्यादा बेहतर है. नए Infinix S5 में 6.6-इंच डिस्प्ले, एंड्रॉयड 9 बेस्ड XOS 5.5 Cheetah ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 4GB रैम, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (16MP+2MP+5MP+2MP), 32MP सेल्फी कैमरा, 64GB स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
तो वहीं Realme 5 के स्पेसिफिकेश