मोदी के मंत्री बोले- पाकिस्तान ने परमाणु हमला किया तो कर देंगे नेस्तनाबूद

  • नित्यानंद राय ने कहा, पाकिस्तान को नक्शे से मिटा देंगे

  • चुनावी जनसभा में राहुल गांधी पर भी साधा निशाना


गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जितवारपुर डीह में जनसभा को संबोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी देते आ रहे पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. वहीं विपक्षी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे.


गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि पाकिस्तान ने अगर हिंदुस्तान पर परमाणु हमला किया तो हम धरती से नहीं, बल्कि चांद से परमाणु बम गिराकर उसे नेस्तनाबूद कर देंगे. पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहे थे कि लोग रोजगार पूछते हैं तो प्रधानमंत्री चांद दिखाते हैं. राहुलजी आप तो चांद नहीं देखे होंगे. आप तो चांदी के पालने में पले होंगे, लेकिन इस देश के गरीब तो अपने बच्चों को चंदा मामा को दिखा कर ही सुलाते हैं.


गृह राज्य मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तो भारत चांद पर पहुंचा है, आप 70 वर्षों तक गरीबी मिटाने का नारा दिए. गरीबी मिटाए क्या?


अनुछेद 370 इस देश के लिए एक कलंक था  


नित्यानंद राय ने अनुछेद 370 को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा कि आतंकवाद पर लगाम लगी है. आतंकवादी मारे जा रहे हैं. हर तरह से देश आगे बढ़ा है. उन्होंने दावा किया कि सीमा सुरक्षा की गारंटी बढ़ी है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. न्याय के साथ तेजी से विकास हो रहा है. गृह राज्यमंत्री ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी गिनाईं और पांच साल के शासनकाल में महंगाई न बढ़ने देने का दावा किया.











2022 तक सबको पक्का मकान


नित्यानंद राय ने 2022 तक सबको पक्का मकान देने की पीएम की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि देश में एक भी व्यक्ति बगैर पक्के मकान के नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रहते जनता की सेवा में चूक करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है. जनसभा में जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य के आधार पर पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.


Popular posts
नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाएगी सेना सेना सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के लिए भारतीय सेना नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाने जा रही है। अब यहां चार डॉक्टर और आठ नर्स अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले नरेला क्वारंटीन सेंटर में दो डॉक्टर और दो नर्स सेवाएं दे रहे थे।
पलवल में सामने आए 13 नए पॉजिटिव केस, सभी संक्रमित जमातिए पलवल में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सभी पॉजिटिव केस हरियाणा के बाहर के हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी जमात से आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी दी कि पलवल में जमात के 88 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, जिसके बाद अब पलवल में संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। हालांकि 17 में से एक ठीक होकर घर जा चुका है। More to read नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से 1 day ago • ARIF KHAN मौलाना साद के परदादा ने कराई थी तब्लीगी जमात की शुरुआत, पढ़िए 1927 से अब तक का इतिहास 5 days ago • Sadik Husain Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई 6 days ago • ब्यूरो रिपोर्ट Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश March 31, 2020 • ब्यूरो रिपोर्ट Share Email Facebook Whatsapp Twitter
Image
दिल्ली में हुई एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। बीती रात महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मरीज ने आखिरी सांस ली।
Coronavirus: दिल्ली में 766 लोग अस्पताल में भर्ती, कुल संक्रमितों की संख्या 152 हुई
गंगाराम अस्पताल में 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया क्वारंटीन गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। इनमें से 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 85 अपने घरों में क्वारंटीन हैं। इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब दोनों मरीजों को आरएमल अस्पताल भेज दिया गया है।